Posts

Showing posts from March, 2019

ISRO: 29 NANO STALITE LAUNCH KAREGA BHARAT DIFFERENT DIFFERENT ORBIT ME

Image
श्रीहरिकोटा : इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान अंतरिक्ष में आज फिर इतहास रचने जा रहा है. सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 नैनो सैटेलाइट्स लांच करेगा. लांच होने वाले सैटेलाइट्स में भारत का एक सैटेलाइट एमिसेट, 24 अमेरिका के, 2 लिथुआनिया के और 1-1 सैटेलाइट स्पेन और स्विट्जरलैंड के हैं. यह पहला मौका है जब इसरो एक अभियान में तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपकरण स्थापित करेगा. सुबह 9:27 बजे पीएसएलवी-सी45 रॉकेट की मदद से यह लॉन्चिंग होगी. एमिसेट का इस्तेमाल इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक स्‍पेक्‍ट्रम को मापने के लिए किया जाएगा. इसके जरिए दुश्मन देशों के रडार सिस्टम पर नजर रखने के साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता लगाया जा सकेगा. भेजे जा रहे उपग्रहों में एमिसेट का वजन 436 किलोग्राम और बाकी 28 उपग्रहों का कुल वजन 220 किलोग्राम है. आपको बता दें कि दुश्मन पर नज़र रखने के लिहाज से भी एमिसैट काफी महत्वपूर्ण है.एमिसैट के साथ रॉकेट तीसरे पक्ष के 28 उपग्रहों को ले जाएगा और अपने तीन अलग-अलग कक्षों में नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन भी करेगा. इसरो के अनुसार, रॉकेट पहले 436 किग्रा के एमिसैट को 749

Saranam gacchami Movie को भारतीय केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड ने रोका

Image
  भारतीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म के प्रमाणन को इस आधार पर  अस्वीकार  कर दिया कि यह "सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने और मन को बाधित करने की संभावना" थी शरणम गचचामी एक 2017 की तेलुगु प्रसार-रोमांस फिल्म है, जो भारत में आरक्षण के संवेदनशील विषय से संबंधित है। इस फ़िल्म का ट्रेलर आप देख सकते है और यह फ़िल्म अभी youtube पर तेलगु में मिल जायेगी इसका निर्देशन प्रेम राज ने किया था। फिल्म का निर्माण और लेखन बोम्मकू क्रिएशन्स के बैनर तले मुरली बोम्मकू ने किया है। जनवरी 2017 में, 

Mumbai:CST रेलवे स्टेशन हदशा फुटओवर ब्रिज टूटने से 2 लोगो की मौत करीब 23 से ज्यादा घायल

Image
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां CST रेलवे स्टेशन से सटा एक फुटओवर ब्रिज गिर गिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 23 लोगों की घायल होने की खबर है. #BreakingNews : मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस के पास पब्लिक ब्रिज गिरा. 20 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी कुछ लोगो की जाने की की ख़बर. घटना स्थल पर कई लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं. पुलिस हादसे की जगह पर पहुंच गई है. एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है. सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास बने इस फुटओवर ब्रिज को बने हुए काफी समय हो गया है.

विंग कमांडर अभिनंदन ने वतन आते ही क्या कहा

Image
नई दिल्ली: 60 घंटे तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान कल देर रात वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए भारत लौटे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. जहां वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने उनसे मुलाकात की. जिसके बाद अभिनंदन ने परिवार वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और मैं ड्यूटी ज्वाइन करूंगा. अभिनंदन का आज मेडिकल कराया जा रहा है. आपको बता दें कि अभिनंदन के पिता भी वायुसेना में रह चुके हैं और उनकी मां एक डॉक्टर हैं. अभिनंदन करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे. लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया. वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. विंग कमांडर अभिनंदन रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर द